भारी मात्रा में अबैध देशी शराब समेत 2 गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिग के दौरान चेवाडा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मिनी भान से 30 बोरा पाउच अबैध देशी शराब  तथा ,स्प्रिट  बरामद किया है .इस धंधे में जुड़े दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है .एस पी बाबु राम ने बताया जाता है सूबे के बिभिन्न जिलो में जहरीली शराब से हो रही मौत को संज्ञान में लेते हुए जिले के बिभिन्न थानों को अबैध शराब पर पाबन्दी लगा दी गयी थी .इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने एक मिनी भान से 30  बोरा पाउच अबैध देशी शराब  तथा ,स्प्रिट  बरामद किया है तथा इस धंधे में जुड़े दो लोगो प्रवीन और बिनोद कुमार को गिरफ्तार किया है .इस धन्धेवाजो का नेटवर्क नालंदा जिला बताया जा रहा है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू