5 तथा 6 कक्षा के बच्चे दे रहे है मैट्रिक की जाँच परीक्षा

स्थापना स्वीकृत उच्च विद्यालयों में मैट्रिक पास कराने के चल रहे गोरखधंधे की सुचना पर डीएम ने परीक्षा के अंतिम दिन उच्च विद्यालय अवगिल की जाँच की तो स्कूल का नजारा देखकर आश्चर्य चकित रह  गये .परीक्षा के नाम पर पांचवी तथा छठी कक्षा की बच्चे  दशमी कक्षा की जाँच परीक्षा की कापी लिख रहे है .इस फर्जीवाड़े को लेकर डीएम ने मौके से उच्च विद्यालय अवगिल के शिक्षक यदुनंदन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है .उच्च विद्यालय अवगिल में मैट्रिक की जाँच परीक्षा में कुल 22 छात्र पाए गये  .विद्यालय से मैट्रिक के लिए 425 बच्चो पंजीयन कराया गया है .मौके पर पहुंचे डीएम ने स्कूल को स्थापना स्वीकृति मिलने पर आश्चर्य बताया .इस मामले में डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है तथा फर्जीवाड़े मामले में जिले के सारे स्थापना स्वीकृत उच्च विद्यालयों पर जाँच करने का आदेश दिया है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा