पोशाक ,सायकिल तथा छात्रवृति का रुपैया बाटने के दौरान जमकर हंगामा
सरकारी लाभ के लिए स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिमियता ने रुपैया बाट रहे जिले के तमाम स्कूलों में हंगामा खड़ा कर दिया है .हाल यह है की लाभ के लिए गुरु और शिष्य की मर्यादा तार-तार हो रही है .कई जगहों पर स्कूलों में तोड़-फोड़ के साथ छात्रो और उनके अभिवावकों के हाथो शिक्षको को मार खानी पड़ रही है।नाराजगी का आलम यह है की जिला प्रशासन की निगरानी और सुरक्षा के लिए के लिए बनाया गया त्रिस्तरीय घेरा भी पूरी तरह ध्वस्त हो चूका है .भय से हेड मास्टर तथा शिक्षक गण स्कूल जाने में कन्नी काट रहे है .इसी तरह का एक नज़ारा चेवाडा हाई स्कूल में देखने को मिला है .पोशाक ,सायकिल तथा छात्रवृति का रुपैया बाटने के दौरान जमकर हंगामा हुआ और छात्रो ने स्कूल पर धाबा बोलकर स्कूल की खिडकिया,दरवाजे तोड़ डाले तथा हेड मास्टर की मोटर बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया .छात्रो को समझाने आये सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी .आक्रोशित छात्रो ने जिला परिवहन पदाधिकारी के सुरक्षा जवान के साथ मारपीट करने लगे तो जवान द्वारा फायरिंग की प्रयास किया की तभी मौके की नजाकत देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने जवान को रोका नहीं तो अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था .इसके बाद भी छात्रो का उपद्रव ठंडा नहीं हुआ और वहा पर तैनात शिक्षको की पिटाई कर दी .घटना की सुचना पाकर जिले से dsp संतोष ,sdo मंज़ूर अली ,bdo आशा कुमारी द्वारा जवानों के सहयोग से मामला को शांत कराया गया।
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
bhahoot Achha
जवाब देंहटाएं