सुरक्षा को शिक्षको का धरना
अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आज घाटकोसुम्भा प्रखंड के सभी शिक्षको ने जिला समाहरणालय में धरना दिया है . शिक्षक रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाते हुए बताते है की सरकार की गलत शर्तो के कारण आज शिक्षक और छात्रो की बीच का मर्यादा तार-तार हो गया है .जो छात्र शिक्षक के सामने ऊची आवाज नहीं बोलते थे वही छात्र आज शिक्षको की जान लेने को उतारू है .बताया जाता है की सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनिवार्यता को लेकर प्रतिदिन शिक्षक और छात्र के बीच जो जंग शुरू हुई है वो अब समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है .भय की दहशत से सारे शिक्षक स्कूल भी जाना बंद कर दिए है और अपनी जान की रक्षा के लिए डीएम से सुरक्षा की मांग कर रहे है .सरकार द्वारा जल्द इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं उठाया गया तो अंजाम और भी बुरा हो सकता है .
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें