छात्रो अबम अभिभावकों हुए मुकदमे के खिलाफ् हंगामा

चारो तरफ हंगामा ही हंगामा बरपा रहा है .मामला छात्रवृति व पोशाक राशी बितरण में गड़बड़ी का है .आज जिला प्रशासन की मनमानी को लेकर छात्रो ने जिला समाहरणालय का घेराव कर जमकर बबाल काटा है .मध्य विधालय पुरैना के ये छात्र अपने अभिभावकों की गिरफ्तारी तथा ग्रामीणों पर हुए मामला दर्ज किये जाने से नाराज है .बताना यह भी जरुरी है की तीन दिन पूर्व पुरैना गाँव मेंछात्रवृति को लेकर यह के हेडमास्टर राकेश कुमार को ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था ,जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर किया गया है .वही इस घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे .इसी घटना में कोरमा पुलिस ने कई लोगो पर मामला दर्ज करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बात से नाराज छात्रो ने जिला समाहरणालय का घेराव कर अपने अभिभावकों के उपर लगे मुक़दमे को हटाने की मांग की है .प्रदर्शन कर रहे छात्रो ने हेडमास्टर की मनमानी बताया है और कहा है की जो छात्र स्कूल आते है उसका उपस्थिति नहीं बनाते है और दुसरे स्टेट में पढाई कर छात्रो उपस्थिति दर्ज कर उसे छात्रवृति दी जा रही है .इसका विरोध करने पर उसे दमन किया जा रहा है .तो वही दूसरी डीएम संजय कुमार ने साफ़ तौर में कहा की किसी भी हालत में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहने वाले छात्रो को सरकारी सुबिधा नहीं दिया जायेगा .कुछ छात्र व उनके अभिभावक 
दिग्भर्मित होकर हंगामा मचा रहे है और लगातार हो रहे हंगामे पर दंडाधिकारी तथा गश्ती दल की संख्या बाधा दी गयी है एबम किसी भी कीमत पर सरकारी नियमो का पालन किया जायेगा .                           CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा