और सुलग उठा शेखपुरा ....


शेखपुरा पुलिस द्वारा युवक मुकेश के साथ अमानवीय अत्याचार और बर्बर पिटाई  का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज सुबह से आन्दोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पहले तो सड़क जाम कर आगजनी किया और ग्रामीणों ने बरबीघा थाना पर हमला बोलकर थाने के अन्दर आगजनी कर दी .लोगो का आरोप है की  मामले को मैनेज करने के लिए जदयू विधायक गजानन्द शाही के दबाब डालने के विरोध में आज यह ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक पिड़ित के घर जाकर उसके पिता पर समझौता करने की धमकी दे रहे है।इसी आक्रोश में आज बरबीघा में हंगामा किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बरबीघा थाना पर हमला करते हुए थाना के अंदर आगजनी की और पत्थराव किया। थाना से सभी पुलिस के तबादले की वजह से एक भी पुलिसकर्मी बरबीघा थाना में नहीं है।CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा