सावर्जनिक दलों का सरकार के खिलाफ धरना

शेखपुरा पुलिस द्वारा युवक मुकेश के साथ अमानवीय अत्याचार और बर्बर पिटाई  का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज फिर सावर्जनिक दलों ने एक साथ इकट्ठा होकर बरबीघा थाना समीप धरना पर बैठ गये है . बिहार नवनिर्माण मंच के प्रदेश प्रवक्ता शिव कुमार ने पीड़ित युवक मुकेश के साथ न्याय और मुआबजा की मांग की है .उन्होंने बताया की एस पी  बाबु राम पर धारा 323,324,341,34 भादवि के तहत जो मामला दर्ज हुआ है वो बिलकुल गलत है इसमें 307 धारा जोड़ने की मांग किया है और पीड़ित युवक को एम्स में इलाज तथा इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करे .साथ ही दोषी पदाधिकारी और शराब माफिया मंटू साव सख्त से सख्त करवाई करे और समय सीमा के अन्दर न्यायलय में फैसला सुनवाई करायी जाय।उन्होंने पीड़ित मुकेश के परिजन पर धमकी तथा दबाब बनाने वाले विधायको को बिचौलिए एबम दलाल बताया है और प्रतिनिधि के नाम पर कलंक बताया है . 
                      CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा