शेखपुरा कांड को लेकर लोगो का प्रदर्शन जारी,जाँच रिपोर्ट आज
शेखपुरा में पुलिस की बेरहमी और ज्यादती के शिकार शख्स को इंसाफ दिलाने की आवाज दिनोंदिन बुलंद होती जा रही है। मुकेश कुमार उर्फ छोटू के साथ ज्यादती करने के आरोपी एसपी बाबूराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस बीच आज आने वाली जांच रिपोर्ट पर सभी की नजर है।
प्रदर्शनकारी NH 82 बरबीघा-नालंदा रोड को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं, इस दौरान बरबीघा बाजार को भी बंद करा दिया गया है। एसपी बाबूराम के अलावा इस कांड में शामिल बरबीघा थाने के सभी पदाधिकारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि प्रभावशाली शराब माफिया मंटू सिंह के इशारे पर पुलिस ने मुकेश के साथ बेरहमी की इंतहां पार की।
शेखपुरा में 25 साल के लड़के के साथ हुई ज्यादती और दरिंदगी ने एक बार फिर दिल्ली में हुई 16 दिसंबर की काली रात की याद ताजा कर दी है। शेखपुरा कांड इस मामले में ज्यादा चिंताजनक, शर्मनाक और घिनौनी है क्योंकि यहां दरिंदगी की हद पार करनेवाले....नीतीश के कथित सुशासन के वो सिपहसालार हैं जिनपर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है। बरबीघा में वर्दीधारियों ने दिल्ली गैंगरेप के 6 हैवानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस बीच, शेखपुरा कांड पर गठित जांच दल की आज आनेवाली रिपोर्ट पर सबकी नजर है। पुलिस की दरिंदगी की जांच कर रहे जेल आईजी आनंद किशोर और एडीजी मुख्यालय रवीन्द्र कुमार, आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिपोर्ट सौंपेगे। हालांकि वर्दी की बर्बरता पर नीतीश सरकार की अब तक हुई कार्रवाई के मद्देनजर पीड़ित के परिजन सहित सियासी दल भी इंसाफ मिल पाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर संशयित हैं।
गौरतलब है कि युवक को शारीरिक रुप से ऐसी प्रताड़ना दी गई कि...वह पिछले दो दिनों से पटना के पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें