एसपी बाबु राम तथा शराब कारोबारी मंटू सिंह प्राथमिकी दर्ज
मुकेश की पिटाई के मामले में शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बाबू राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरबीघा थाना प्रभारी मैथली शरण ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आइपीसी की धारा 323, 324, 341 एवं 34 के तहत यह प्राथमिकी मुकेश कुमार के बयान के आधार पर दर्ज की गई है।प्राथमिकी में शेखपुरा के एसपी बाबु राम के नाम का उल्लेख किए बिना प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके अलावा मंटू सिंह नाम शराब कारोबारी एवं अन्य अज्ञात पर भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुकेश का अभी पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे अनुसंधान चल रहा है। मुकेश को पुलिस द्वारा 25 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद एसपी आवास पर ले जाया गया था, जहां उसकी पिटाई की गई थी। जब उसकी हालत बिगड़ी तो देर रात उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेसोमवार को बाबू राम सहित शेखपुरा के बरबीघा थाना में तैनात 23 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया था। इस बीच, पीएमसीएच में भर्ती मुकेश कुमार की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें