डाक्टर ने मरीज से किया 10 हजार की ठगी
एक पीड़ित को सिर्फ मरने के लिए ही नहीं छोड़ा बल्कि उससे दस हज़ार रुपैये भी ऐठ का आरोप लगाया गया है .बताया जाता है की नगर परिषद् क्षेत्र के चडिहारी गाँव निवासी प्रसादी चौधरी की बेटी गीता देवी को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया .यह निजी क्लिनिक बरबीघा में सरकारी सेवा में कार्यरत डाक्टर चलते है .गीता देवी के इलाज के नाम पर डाक्टर ने ओपरेशन की बात कही तथा दस हज़ार रुपैये फ़ीस के रूप में जमा ले लिया .ओपरेशन के लिए मरीज को ओपरेशन थियेटर में ले गया .मगर मरीज की हालत ज्यादा ख़राब होने तो उसे बिना ओपरेशन किये ही पटना ले जाने की सलाह दी तथा ओपरेशन फ़ीस भी रख ली .इस ठगी का शिकार हुआ पीड़ित ने डीएम से शिकायत की और डीएम ने उसे सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है .उसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डाक्टर को बुलवाकर उससे पूछताछ की .पूछताछ के डीएम ने बताया की महिला गीता देवी में कैंसर का लक्षण पाए गये थे और उसकी फ़ीस के दस हज़ार रुपैये लौटा कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर भी किया गया था ,लेकिन किसी राजनितिक के चक्कर में आकर झूठा आरोप लगा रही है .
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें