25 सूत्री मांगो को लेकर शिक्षको ने समाहरणालय का किया घेराव
---बिहार राज्य शिक्षक संघ मौर्चा के बैनर समान्य काम के बदले समान्य वेतन ,एच्छिक स्थान्तरण नियोजन समेत 25 सूत्री मांगो को लेकर पूरे जिले के नियोजित शिक्षको ने जिला समाहरणालय का घेराव किया है .उन्होंने कहा की यदि मेरी मांगे नहीं सुनी जाएगी तो 13 मार्च को होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शिक्षण कार्य को वहिष्कार करेंगे और 5 तथा 6 मार्च को पटना में विधानसभा का भी घेराव करेंगे ,उन्होंने सरकार तथा शिक्षा मंत्री पी .के .शाही पर शिक्षको का दोहन का भी आरोप लगाया है तथा बिहार सरकार द्वारा पैसे का गलत उपयोग किया जा रहा है .दिल्ली में प्रधानमंत्रीमानव संसाधन मंत्री से मिलकर भी बताएँगे .जबकि नियोजित शिक्षको अपने निर्णय पर अडिग दिख रहे है.
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें