नक़ल करते 64 छात्रा को डीएम ने किया निष्काषित ,छात्राओ व परिजनों ने मचाया ने बबाल , पुलिस के आधा दर्जन वाहन तोड़े ,जवाबी करवाई पुलिस ने चलाई गोली
शेखपुरा (महुआ न्यूज): बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई, वहीं पहले ही दिन शेखपुरा में 64 नकलचियों के पकडे जाने के बाद उन्हें परीक्षा से जब बाहर कर दिया गया तो स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा, इस दौरान आगजनी की घटनाएं भी सामने आई। जिसे रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी।
शेखपुरा के इस्लामिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। नाराज परीक्षार्थियों के पथराव एवं तोड़फोड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को आधा दर्जन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान उपद्रवी परीक्षार्थियों ने एसडीएम एवं एसडीपीओ सहित आधा दर्जन सरकारी अधिकारियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार नक़ल के आरोप में सामूहिक रूप से डीएम द्वारा परीक्षा से 64 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर देने पर उपद्रव मचाने लगे, इस दौरान उन्होंने दूसरे कक्षों में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों की भी परीक्षा बाधित की। इसी दौरान स्कूल के गेट पर खड़े अभिभावकों ने भी जम कर पत्थरबाज़ी और आगजनी की। परिजनों द्वारा पत्थरबाज़ी और मारपीट में स्थानीय थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
बेकाबू हालत को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों ने भी जमकर लाठी भांजी, जिसके बाद कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि पुलिस इन स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन वहां माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। परीक्षा से निष्काषित सभी परीक्षार्थी सस्वाहना कालेज के हैं।
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें