अपराधियों ने बीडीओ से 7 लाख की मांगी रंगदारी

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह से अपराधियों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र भेजकर 7 लाख की रंगदारी मांगी है .रंगदारी मांगने वाले अपराधियों का नाम व मोबाइल न .में लिखा गया है .धमकी से डरे सहमे अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह ने  अपराधियों से जान-माल के सुरक्षा का गुहार डीएम से लगाया है .

डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त पत्र नाम व मोबाइल से संपर्क कर उससे पूछताछ कर रही है .पूछ्ताछ् के क्रम में डीएम ने बताया की अज्ञात अपराधियों द्वारा दुसरे नाम पता डाल कर उसे फ़साना चाहता है .फिलहाल डीएम ने मामले को अरियरी थाना में दर्ज करने का आदेश दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू