अपराधियों ने बीडीओ से 7 लाख की मांगी रंगदारी
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह से अपराधियों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र भेजकर 7 लाख की रंगदारी मांगी है .रंगदारी मांगने वाले अपराधियों का नाम व मोबाइल न .में लिखा गया है .धमकी से डरे सहमे अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह ने अपराधियों से जान-माल के सुरक्षा का गुहार डीएम से लगाया है .
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त पत्र नाम व मोबाइल से संपर्क कर उससे पूछताछ कर रही है .पूछ्ताछ् के क्रम में डीएम ने बताया की अज्ञात अपराधियों द्वारा दुसरे नाम पता डाल कर उसे फ़साना चाहता है .फिलहाल डीएम ने मामले को अरियरी थाना में दर्ज करने का आदेश दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है . CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें