हड़ताली शिक्षक से मिले सांसद

 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षको व कर्मचारियों से नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद भोला सिंह शेखपुरा आकर मिले तथा हड़ताली शिक्षको व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षको की हड़ताल को अपना समर्थन करते है और इस शिक्षको की मांगो  को सांसद के बजट सत्र में भी उठाया जायेगा . उन्होंने कहा की जरुरत पड़ी तो इस मुदे को ध्यानाकर्पण में भी उठाया जायेगा .सांसद ने हड़ताली कर्मियों को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा की केंद्र द्वारा नवोदय के शिक्षको को प्रतिमा का अपमान कर रही है। पेंशन की मांग की पूरी जोर वकालत करते हुए सांसद ने कहा की सरकार जंहा मजदूरों किसानो को पेंशन योजना से जोड़ने की बात कहती है। वही राष्ट्र निर्माता शिक्षको को इससे महरूम करने इनकी प्रतिया का अपमान कर रही है। सांसद ने कहा की मांग मनवाने के लिए सांसद में जो करना होगा किया जायेगा .नोवदय विद्यालय के हड़ताली शिक्षको व कर्मचारियों  ने सांसद को अपनी मांगो का ज्ञापन भी सौपा है .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा