मुकेश को दिल्ली एम्स से लाया गया शेखपुरा सदर अस्पताल
एसपी बाबू राम द्वारा शराब के अवैध व्यवसाय के कथित आरोप में हिरासत में लिए गए बरबीघा निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ छोटी की बर्बरता से पुलिस पिटाई और उसकी पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच के आईसीयू में नाजुक हालत में दाखिला के बाद फिर उसे दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था .जहा उसका एक ओपरेशन भी किया था और उसे आज उसे दिल्ली एम्स से पुलिस सुरक्षा में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है . उसे सुरक्षा हेतु पूरे अस्पताल में सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल ,मजिस्ट्रेट के रूप में सिविल एसडीओ मंज़ूर अली और इलाज हेतु सिविल सर्जन गोविन्द प्रसाद तम्बकुवाला समेत कई डाक्टर इलाज में लगे हुए है .इस सम्बन्ध में मुकेश ने अपनी आपबीती सुनते हुए बताया की शराब माफिया मंटू सिंह के इशारे पर एस पी बाबु राम ने अपने सरकारी आवास पर खुद आमानवीय व्यबहार किया और जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे पटना PMCH में भर्ती किया गया .जब मामले को तूल पकड़ने लगा तो एस पी हम पर दवाब बनाकर एक फर्द बयान लिखवा लिया .फिलहाल पूरे अस्पातल में चौकसी बरती जा रही है और हर आने -जाने वाले पर नज़र राखी जा रही है .
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें