स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद ने एक हताश देश में सांस्कृतिक नव जागरण का पुर्नसंचार किया था .हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रिय मानचित्र के पटल पर पहली वर रखकर विवेकानंद ने ही बिदेश में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई थी। यह बाते डीएम संजय कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले डीएम द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम शुरूआत की। सूर्य नमस्कार में कई प्राइवेट स्कुलो के सैकड़ो छात्र -- छात्राओ ने भाग लिया .कार्यक्रम में मंत्रोचारण के बीच आरएसएसके कार्यवाह राधेश्याम वर्णवाल के द्वारा स्कूली  बच्चो को सूर्य नमस्कार का व्यायाम कराकर इसके फायदों को बताया। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा