परीक्षा में कदाचार

कल हुए हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पडोसी जिले से सुरक्षा बल मंगाकर सारे केन्द्रों पर लगा दिया गया है .लेकिन जिला प्रशासन को सुरक्षा की धज्जियाँ उड़ाते हुए छात्रो द्वारा जमकर कदाचार किया जा रहा है और प्रशासन शायद कल की हंगामे देखते छुट दे रखी है .इसको देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है .ये हाल सिर्फ अमर ज्योति मध्य विधालय समेत अन्य परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिल सकती है .सरकार द्वारा कहा जाता है की अच्छे नंबर लाओ और नौकरी पाओ के तर्ज छात्र -छात्राए नंबर लाने के लिए कोई भी हद पार करने के लिए तैयार है .कल की हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन भी भय खाए हुए है और इन्हें कदाचार में छुट दे रखी है .यदि इसी तरह का हाल पुरे सूबे में रहा तो फिर पढ़ाई का क्या फायदा ?CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू