जिले में कादाचार करने की छूट को लेकर जदयू नेता ही सरकार को घेरने लगे है। कादाचार करने की छूट को लेकर आज जदयू, भाकपा एवं भाकपा माले के द्वारा जिलाधिकारी का पुतला दहन किया गया।जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए कमर कसे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की सख्ती से जिले में नाराजगी देखी जा रही है। मीडिया की उपस्थिति में कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर 64 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था। डीएम के इस कार्यवाई पर उग्र छात्राओं ने सोमवार को जम कर बबाल काटा था। वहीं पुलिस ने हंगामा को रोकने के लिए आसमानी फायरिंग किया। जहां जिलाधिकारी ने महिला शिक्षका से छात्राओं का बाडी सर्च कर प्रत्येक के यहां नकल का पर्चा पाया और सब पर कार्यवाई की थी।
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURASHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू
चन्दन कुमार/शेखपुरा। यदि आपको को पटना जाना हो तो आपकी जुवां पर एक ही नाम आता है सतपाल। चूंकि सतपाल बस पटना यात्रा करनेवालो के लिए दिनचर्या बन गयी है। इसकी मुख्य वजह सर्विस और नॉन स्टॉप परिचालन सेवा। यही कारण है आज शेखपुरा में सतपाल बस लोगो की दिलो में एक अमिट छाप छोड़ दिया है। सतपाल बस सर्विस ने यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए शेखपुरा से पटना के लिए नॉन स्टॉप एसी बस सेवा का परिचालन शुरू किया है। बस ऑनर सतपाल यादव ने कहा कि भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए सतपाल बस सर्विस सेवा द्वारा एसी बस सेवा शुरू किया गया है। सतपाल की एसी बस सेवा शेखपुरा से पटना के लिए सुबह पांच बजे तथा पटना से शेखपुरा के लिए दोपहर दो बजे चलेगी। जेनरल बस भाड़े के अतिरिक्त मात्र एसी बस का भाड़ा 140 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों की सेवा के लिए सतपाल हमेशा संकल्पित रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें