जिले में कादाचार करने की छूट को लेकर जदयू नेता ही सरकार को घेरने लगे है। कादाचार करने की छूट को लेकर आज जदयू, भाकपा एवं भाकपा माले के द्वारा  जिलाधिकारी का पुतला दहन किया गया।जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए कमर कसे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की सख्ती से जिले में नाराजगी देखी जा रही है। मीडिया की उपस्थिति में कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर 64 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था। डीएम के इस कार्यवाई पर उग्र छात्राओं ने सोमवार को जम कर बबाल काटा था। वहीं पुलिस ने हंगामा को रोकने के लिए आसमानी फायरिंग किया। जहां जिलाधिकारी ने महिला शिक्षका से छात्राओं का बाडी सर्च कर प्रत्येक के यहां नकल का पर्चा पाया और सब पर कार्यवाई की थी।
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू