पूर्व मुखिया का सामुदायिक भवन पर अबैध कब्ज़ा

चेवाडा प्रखंड के लोहान पंचायत स्थित एकाढ़ा गाँव में पूर्व मुखिया द्वारा अपनी दबंगता की परिचय देते हुए सामुदायिक भवन को अपना व्यक्तिगत स्वागतकक्ष बना लिया है .जबकि ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक भवन में किसी तरह का कार्य की जरुरत होती है तो उसे अन्दर घुसने नहीं दिया जाता है .इसी बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है .जबकि इस सम्बन्ध में वर्तमान मुखिया से इस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया की पूर्व मुखिया काफी दबंग है और अपने कब्जे में सामुदायिक भवन पर कब्ज़ा किये हुए है .इस सन्दर्भ में मुखिया द्वारा डीएम की जनता दरवार अतिक्रमित किये हुए सामुदायिक भवन को पूर्व मुखिया की कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई है .
इस सन्दर्भ में पूर्व मुखिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमारे विरोधी द्वारा जान-बूझ कर परेशान किया जा रहा है और आरोप को बिलकुल निराधार बताया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बताया की यह दो मुखिया की बीच का मामला है और पूर्व मुखिया के कब्जे से मुक्त कराया जायेगा .उन्होंने मामले को अंचलाधिकारी से जाँच करवाने की बात कही है .
वाईट:-संजय कुमार सिंह-डीएम -शेखपुरा CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा