जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षको की अनिश्चितकालीन हड़ताल
पेंशन ,10%विशेष भत्ता ,वार्डन की नियुक्ति समेत 20 सूत्री मांगो को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षको और कर्मचारीगण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये है .कर्मचारी संघ के आहवान पर समस्त कर्मी आम बैठक कर हड़ताल का निर्णय लिया है .हड़ताल के पूर्व सभी शिक्षको और कर्मचारीगण ने लिखित सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दे दिया है .हड़ताल के कारण विधायालायो में गैर शैक्षणिक क्रिया -कलाप पूर्णत:ठप्प हो गया है .हड़ताल पर चले जाने से कल होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी ठप्प होने की आशंका हो सकती है .जबकि शिक्षको और कर्मचारीगण अपने निर्णय पर अडिग दिख रहे है.
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें