वितरहितो कॉलेज के कर्मियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
2 सूत्री मांगो को लेकर वितरहितो कॉलेज तथा स्कूलों के कर्मियों ने बिहार राज्य वितरहित शिक्षा संघर्ष मौर्चा के बैनर तले शहर में रैली निकालकर चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला फूंका है .बताया जाता है की वितरहित शिक्षा के बल पर सरकार कर्मचारियों के हितो के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा अनुदान के बजाय वितरहित को सालाना वेतन की मांग किया है .इस रैली में वितरहित डिग्री कॉलेज ,इंटर कॉलेज तथा वितरहित उच्च विद्यालय के शिक्षको एबम शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया .CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें