पेंशन की राशि हुआ वितरण

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एकरामा पंचायत के लाभुकों के बीच विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की राशि बांटी गई।लोहान पंचायत के केमरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में बीडीओ व मुखिया के अलावा एसडीओ तथा डीएसपी की मौजूदगी में राशि का वितरण किया गया। बताया जाता है कि पंचायत के रजौरा में पेंशन की राशि बांटने का स्थल निर्धारित किया गया था। परंतु कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने लाभुकों को भयभीत कर भगा दिया। इसकी सूचना जब मुखिया पिंकू कुमार ने जिला प्रशासन को दी तब जाकर उक्त अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जाकर केमरा विद्यालय में राशि बंटवायीं। बीडीओ ने बताया कि लगभग दो सौ से ज्यादा लाभुकों को राशि आवंटन नहीं होने के कारण पेंशन नहीं बांटी गयी थी। राशि आते ही लाभुकों के बीच पेंशन बांटने का कार्य प्रारंभ किया गया है। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा