युवक ट्रेक्टर को समेत जिन्दा जलाया

शेखपुरा जिले में अपराध का चोली -दामन का साथ हो गया है .एक मामला थमता नहीं की  दूसरा शुरू हो जाता है .इसी कड़ी में आज कारे पहाड़ में एक युवक को ट्रेक्टर समेत जिन्दा जला दिया है .शातिर अपराधियों ने हत्या को दुर्घटना शाबित करने के लिए ट्रेक्टर को गड्ढे में पलट दिया है .मृतक का नाम संजय राउत है जो बगल के देवले गाँव का रहने वाला बताया जाता है .घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है .ग्रामीण इसे अबैध पत्थर माफिया का करतूत मान रही है .घटना पर एस पी मीनू कुमारी पहुचकर तफ्तीश में जुट गयी है और इस घटना को एक्सीडेंट ही मान रही है .
CH ANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू