धतुरा फल खाने से 4 बच्चो की हालत गंभीर

धतुरा नामक फल खाने से 4 बच्चो की हालत गंभीर हो गयी है .जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है .बताया हथियामा थाना क्षेत्र के गवई गाँव के कुछ बच्चे खेलते हुए पास के ही झाड में अमरुद जैसा दिखने वाला फल को खा लिया .खाने के बाद बच्चो को दस्त होने लगी और बच्चे बेहोश होने लगे जिसे तुरंत उनके परिजनों एबम गाँव वाले ने बच्चे को सदर अस्पताल पहुचाया गया .जहा बच्चे का इलाज चल रहा है .जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा