हंगामा ही हंगामा

आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में प्रवेश-पत्र न मिलने की वजह से शेखपुरा जिले में लगभग पांच हजार छात्र इस सत्र में परीक्षा देने से वंचित हो गए और इसी वजह से हंगामा हो रहा है। इन छात्रों ने निजी हाई स्कूल से अपना आवेदन भरा था।

शेखपुरा (महुआ न्यूज): शेखपुरा में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इंटर की परीक्षा के गोलीबारी का मामला थमा भी नहीं था कि दसवीं के छात्रों ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर दिया, फ़िलहाल वरीय अधिकारियों ने आगे बाच-चीत और हस्तक्षेप की बात कही है।
आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में प्रवेश-पत्र न मिलने की वजह से शेखपुरा जिले में लगभग पांच हजार छात्र इस सत्र में परीक्षा देने से वंचित हो गए और इसी वजह से हंगामा हो रहा है। इन छात्रों ने निजी हाई स्कूल से अपना आवेदन भरा था।
जानकरी के अनुसार शिकायत पाए जाने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जब इन स्कूलों की जांच कराई गई तो सभी महज कागजों पर चलते पाए गए। इसी कारण जिलाधिकारी ने सभी छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया था। जिसकी वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश पत्र नहीं दिया। इसी कारण गुस्साए छात्रों ने पटेल चौके के पास रेलवे ट्रैक पर स्कूलों के कुर्सी बेंच लाकर आगजनी की और जमकर हंगामा किया।CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा