लुटेरे ने युवक को मारी गोली

शेखपुरा जिले  बरबीघा थाना क्षेत्र के खलिलचक गावं के पास सशस्त्र अपराधियों ने दर्जनों राहगीरों से लूट पाट किया और मालदह गावं के बबलू सिंह को गोली मारकर घायल कर एक बाईक सवार कारु पासवान का अपहरण अपराधियों ने कर लिया. अपराधियों द्वारा कई राहगीरों को ट्रक में बांध कर मारपीट किया गया .बरबीघा थाना पुलिस की निष्क्रियता की बजह से लॊग काफी आक्रोश में है नाराज लोगो द्वारा कई बार पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस मोके पर नहीं पहुची , घायल यूबक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की तैयारी की जारही है 
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा