...और प्रेमी युगल जोड़ी को बना दिया ताड़ीपार

आपसी रजामंदी से प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी युगल बबन तथा सगुफी पिछले तीन दिनों से तड़ीपार की प्रताड़ना झेल रहे है .यह मामला शेखपुरा शहरी क्षेत्र के चडिहारी गाँव की है तथा दोनों गाँव के ही एक ही समुदाय के है .दोनों के प्रेम विवाह को न्यायलय से भी मुहर लग चुकी है .मगर इसमें लड़की के घर वालो ने तड़ीपार का फरमान जारी कर दोनों को गाँव घुसने से मना कर दिया है .इसके उल्ट लड़का बबन के घरवाले दोनों को अपनाने के लिए तैयार है।गाँव जाने के लिए दोनों प्रेमी युगल जोड़ी पिछले तीन दिनों से पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे है .मगर पुलिस कोई न कोई बहाना बनाकर इस मसले को टाल रही है .बबन की विधवा माँ अपने बेटे-बहु के साथ पिछले तीन दिनों से जहाँ-तहां जीवन व्यतीत कर रही है .इसी मामले को लेकर आज बबन तथा सगुफी ने एस पी मीनू कुमारी  से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी तथा गाँव जाकर दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए सुरक्षा मांगी है .इस सम्बन्ध में प्रेमी युगल जोड़ी ने बताया की पिछले साल जून माह में दोनों आपसी रजामंदी से शादी कर ली .दोनों की शादी पर शेखपुरा न्यायलय ने मुहर लगाते हुए को दोनों को व्यस्क मानते हुए दोनों को स्वेच्छा से दाम्पत्य जीवन जीने की स्वीक्रति प्रदान की है .सगुफी ने बताया की उसके घरवाले ने कानूनी पेंच लगाकर 8 महीने तक पटना रिमांड होम में रखा .अब सगुफी रिमांड होम से निकलकर आई है तो घरवालो दोनों को गाँव घुसने नहीं दे रहे है .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा