मनोरंजन भवन उपेक्षा का का हुआ शिकार

शेखपुरा जिले का मनोरंजन भवन उपेक्षा का शिकार होकर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है .वर्ष 2002 में पूर्व डीएम आनंद किशोर ने आम लोगो की सुबिधानुसार इसमें व्यायामशाला तथा स्विंग पूल बनवाया था और यह अपने आप में जिले की शान में चार चाँद लगाता था .लेकिन आम लोगो की रूचि नहीं रहने के कारण परिणाम स्वरूप इस मनोरंजन भवन का देख -रेख भी बंद कर दिया गया और धीरे-धीरे यह मनोरंजन भवन खंडहर में तब्दील होता चला गया .और इसके उजड़े हुए मनोरंजन भवन को देखकर शायद ही यह कहा जा सकता है की आम लोगो की सुबिधा को देखते हुए इसे बनाया गया था ,लेकिन उपयोग नहीं रहने के कारण 10 लाख की लागत से बनी बेकार मनोरंजन भवन खंडहर में बदलता जा रहा है और स्विंग पूल का भी पानी के चारो तरफ गन्दगी फैला हुआ है तथा जगह-जगह जंगल-झाड़ फ़ैल गये है .डीएम ने स्थल का दौरा कर इसे फिर से मरम्मत करने कि बात कही है .हालाँकि इस सम्बन्ध में आम लोगो का कहना है कि मनोरंजन भवन बनाया गया है .लेकिन इसकी जानकारी आम लोगो को नही दी गयी है और यदि इसकी जानकारी होती तो लोग जरूर इसका मजा लेते .लेकिन अधिकारियों कि लापरवाही कि वजह से इसकी दुर्दशा खराब हुई है.आम लोगो के लिए मनोरंजन का उत्तम साधन है.परन्तु किसी को ये पता नही था कि इसका उपयोग कौन करेगा.हालंकि तत्कालीन डीएम संजय कुमार को मनोरजन भवन की जानकारी मिलते ही वहा पहुँच कर निरिक्षण किया और नवाचार योजना की हवाला देते हुए बताया की प्रयोग नहीं रहने के कारण यह मनोरंजन भवन खंडहर होती जा रही है और तालाब का पानी गन्दा हो गया है .जिसके कारण जगह-जगह जंगल-झाड़ हो गये है .उन्होंने बताया की विकास बिभाग द्वारा नवाचार निधि से ऐसी योजनाओ को ठीक करने के लिए नगर परिषद् से प्रस्ताव माँगा गया है और नगर परिषद् के कार्यपालक अभियंता से कहा गया है की मनोरंजन भवन को बनबाने हेतु 10%की राशी में आंतरिक निधि से स्वीकृति दे और 90%राशी नवाचार निधि के तहत देकर इसे पहले से भी बेहतर बनाया जा सके .जनता की रूचि नहीं रहने के कारण यह मनोरंजन भवन खँडहर में तब्दील हुआ है .CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा