भाजपा नेता ने मंदिर को तोडा
बीजेपी भले ही हिन्दु धर्म के हितैषी की राजनीति करती हो पर उनके नेताओं के लिए यह कोई मायने नहीं रखता। विश्वास नही ंतो नजारा देखिए।
ये लोग एसपी मीनू सिंह का घेराव कर रहे है। घेराव भी इसलिए की भाजपा नेता ने इनके गांव की मंदिर को तोड़ दिया। इतना ही नहीं जब गांव के लोग शिकायत करने गए तो थानेदार ने इन्हें यह कह कर भगा दिया कि भाजपा नेता का मामला है हम कुछ नहीं करेगें।
मामला अरियरी थाना के केमरा गांव का है। यहां के भाजपा नेता अक्षय सिंह ने मंदिर की दिवार तोड़ दी। अक्षय सिंह के द्वारा यहां तालाब की खुदाई की जा रही थी। उसी क्रम में मंदिर की दिवार को तोड़ दिया गया।
इसकी शिकायत को लेकर जब गांव के लोग स्थानीय थाना मांगे गए तो थानेदार में भगा दिया।
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें