सदर अस्पताल में तैनात कर्मचारी अनिल कुमार ने सिविल सर्जन को किया गाली गलौज

शेखपुरा जिला के सदर अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी ने अपनी दवंगता का परिचय देते हुए सिविल सर्जन को न सिर्फ़ गाली गलौज किया बल्कि सिविल सर्जन को सदर अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया है और सिविल सर्जन अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह जान बचकर भाग निकले.हद तो तब हो गयी जब मामले कि जाँच कर रहे स्वस्थ्य बिभग कि क्षेत्रीय उपनिदेशक,मुंगेर प्रमंडल के सामने ही सिविल सर्जन के साथ दुर्व्यबहार किया गया.इस घटना से आहत होकर सिविल सर्जन जिले के आला अधिकारी से सुरक्षा कि गुहार लगाई है.बताया जाता है कि कर्मचारी अनिल कुमार सदर अस्पताल में 2007 से ही एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात है .जबकि सदर अस्पताल में आउट सोर्सिंग के माध्यम से एक्स-रे की व्यवस्था की गयी है।अनिल कुमार द्वारा फर्जी तरीके से  7.83 लाख बिना कार्य किये हुए ही वेतन की राशी निकासी की गयी है .जिस पर लेखा परीक्षा पदाधिकारी बिहार पटना ने दिनांक 11-09-2012 को आपत्ति पत्र सिविल सर्जन को भेजा है और सिविल सर्जन द्वारा करवाई की जाने पर अनिल कुमार ने सिविल सर्जन के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया है .फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है .CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा