बिबहिता की हत्या कर शव को किया गायब

सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस में ससुराल वालो ने 28 वर्षीय बिबहिता रूपम देवी की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है .सूचना के आधार पर बिबहिता की लाश बरामद करने के लिए पुलिस भदौस गाँव में रूपम के ससुराल छापामारी कर रही है .बताया जाता है की घटना के बाद ससुराल वाले घर में तालाबंदी कर फरार हो गये है .मृतक रूपम का घर करंडे थाना के बेलछी गाँव में है और 8 साल पहले भदौस के रामानंद सिंह के पुत्र गोला सिंह से विवाह हुआ था तथा उनसे एक पुत्र तथा पुत्री भी है .इस हत्याकांड के पीछे घरेलु हिंसा बताया जा रहा है .फिलहाल पुलिस रूपम की शव तथा ससुराल वाले को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है .इस घटना से गाँव में अफरातफरी मची हुई है .CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार