ऐझी गाँव में वर्जपात से तीन बच्चे की मौत
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना स्थित ऐझी गाँव में वर्जपात की चपेट में आने से तीन बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी है .बताया जाता है की तीनो बच्चे गाँव के बगीचा में खेल रहे थे उसी क्रम में यकायक तेज बारिश आने से तीनो बच्चे पेड़ के पास छिप गये .इसी दौरान बच्चे पर वर्जपात गिर गया ,जिससे तीनो बच्चे की घायल हो गये है और उसके सदर अस्पातल लाया गये .जिसमे तीनो बच्चो की मौत इलाज के दौरान हो गयी है .इस घटना बच्चे के परिजन काफी आहत है .
CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें