बदहाली का आंसू बहा रहा है शेखपुरा जल जांच केंद्र

लोगो को स्वच्छ एबम फ्लोराइड रहित पानी पीने के लिए मिले इसके जांच के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बिभाग के द्वारा हर जिले में एक जल जांच लेबोरटरी स्थापित किया गया है .सरकार द्वारा इसके लिए लाखो रुपये का जल जांच उपकरण लगाया गया है.लेकिन हकीकत यह है कि कई जगह जांच घर सफ़ेद हाथी बनकर रह गया है .जांच के लिए उपकरण तो लगाये गये है लेकिन जांच कर्मी पदस्थापना नहीं होने के कारण यह मात्र दिखावे का बस्तु बना हुआ है .उदाहरण के लिए शेखपुरा स्थित जिला जांच घर को लिया जा सकता है .जहाँ जल सैम्पुल कलेक्शन के लिए कोई कर्मी नही है और न ही कोई केमिस्ट ही पदस्थापित है .मात्र एक महिला कर्मचारी के सहारे जांच केंद्र को छोड़ दिया गया है .जो दिन भर बिभागीय पत्राचार में ही उलझी रह जाती है .ऐसे में सरकार के उद्देश्य का क्या होगा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार