बदहाली का आंसू बहा रहा है शेखपुरा जल जांच केंद्र

लोगो को स्वच्छ एबम फ्लोराइड रहित पानी पीने के लिए मिले इसके जांच के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बिभाग के द्वारा हर जिले में एक जल जांच लेबोरटरी स्थापित किया गया है .सरकार द्वारा इसके लिए लाखो रुपये का जल जांच उपकरण लगाया गया है.लेकिन हकीकत यह है कि कई जगह जांच घर सफ़ेद हाथी बनकर रह गया है .जांच के लिए उपकरण तो लगाये गये है लेकिन जांच कर्मी पदस्थापना नहीं होने के कारण यह मात्र दिखावे का बस्तु बना हुआ है .उदाहरण के लिए शेखपुरा स्थित जिला जांच घर को लिया जा सकता है .जहाँ जल सैम्पुल कलेक्शन के लिए कोई कर्मी नही है और न ही कोई केमिस्ट ही पदस्थापित है .मात्र एक महिला कर्मचारी के सहारे जांच केंद्र को छोड़ दिया गया है .जो दिन भर बिभागीय पत्राचार में ही उलझी रह जाती है .ऐसे में सरकार के उद्देश्य का क्या होगा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा