दबंग अंचलाधिकारी
शेखपुरा में एक सी ओ {अंचलाधिकारी }की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है की अरियरी प्रखंड के अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा द्वारा कसार थाना के पथरोटिया गाँव एक परिवार के निजी मकान को ध्वस्त कर दिया है। जिस जगह पर पीड़ित परिवार का भवन बना हुआ था वही से एक सड़क निर्माण भी हो रहा है। लेकिन उस भवन रोड निर्माण में कोई बाधा नहीं थी। लेकिन अंचलाधिकारी ने व्यक्ति विशेष की बात पर भवन को ध्वस्त कर है। जब इसका विरोध घर के सदस्यों ने किया तो सभी लोगो की पिटाई भी कर दी। इस घटना से आहत परिवार ने डीएम से गुहार लगाया है। लेकिन डीएम द्वारा भी मदद नहीं मिल सका और पीड़ित परिवार न्यायलय जाने की बात कहते है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने बताया की हमारा घर अपने निजी जमीं पर बना हुआ है और एक -दो फिट सरकारी जमीन पर है। लेकिन व्यक्ति विशेष की बात में आकर अंचलाधिकारी ने बिना नोटिस दिए ही घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे कोई सामान को भी निकलने का मौका भी नहीं दिया। जब इसका विरोध किया तो अंचलाधिकारी ने पिटाई कर दी। जिससे दर्जनों परिवार बेघर हो गये है और किसी तरह तिरपाल डाल रहने को विवश है। इस घटना ने जहाँ पूरे परिवार झकझोर दिया है। वही पीड़ित दहशत के साए में जी रहे है। इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी से जानना चाहा तो उन्होंने साफ़ तौर से मना कर दिया है और बिहार सरकार का हवाला देने लगा। वही डीएम डीएम ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।
गौरतलब है की जहाँ सरकार गरीबो को आशियाना के लिए इंदिरा आवास तथा भूमिहीन को जमीं दे रही है। वही उन्ही के अधिकारी कानून में हाथ में ले रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें