मनमाना चंदा नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई,कटरा चौक बाज़ार जाम

मनमाना चंदा नहीं देने पर चंदा लेने आये युवको ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और दुकान का सामान भी तोड़ फोड़ किया। बताया जाता है की शहर के स्थानीय खांड पर मोहल्ले के दूगा पूजा समिति के लोग माहुरी टोला में चंदा ले रहे थे। इसी दौरान एक तेल मिल के दुकानदार से चंदा को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार का कहना था की अगले साल मात्र 41 रूपया चंदा दिया था। अब 401 रूपया की मांग कर रहे है। इसी बात को लेकर चंदा लेने आये युवक दूकानदार के साथ मार -पीट शुरू कर दिया और दुकान में रखे तेल के डिब्बे को सड़क पर फैक दिया। इसी बात से आक्रोशित दुकानदारो ने शहर के कटरा चौक बाज़ार को जाम कर डीएम तथा एसपी के खिलाफ नारेवाजी शुरू किया। तक़रीबन एक घंटा के बाद घटना स्थल पर पहुंची एएसपी तथा एसडीओ ने घायल दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कर जाम को हटाया। साथ ही चंदा के नाम पर रंगदारी करने वाले युवक को चिन्हित कर करवाई की बात कही है। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा