मां दुर्गा
शक्ति की अधिष्ठात्री मां देवी दुर्गा का पट खुलते ही श्रधालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। देवी दुर्गा के कई रूपों का नजारा विभिन्न पूजा पंडालों में देखने को मिल रहा है। कहीं केदारनाथ की त्रासदी का जिवंत चित्रण है तो कहीं चाइनीज स्टाइल की कलाकारी ने देवी दुर्गा की प्रतिमा में प्राण डाल दिया है।
जहां स्वर्णकार देवी जी के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े वहीं गोलापर स्थापित भारत माता के पण्डाल में केदारनाथ की त्रासदी का जिवंत चित्रण किया गया है। कलाकारों ने इसमें सेना और मीडिया के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो को भी दर्शाया है। CHANDAN KUMAR
SHEIKHPURA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें