हेल्थ क्लब

शेखपुरा में  फिर महुआ न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। नवाचारी योजना के तहत कराये हेल्थ क्लब की मरम्मती कार्य को डीएम प्रणव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जाँच का आदेश दिया है। साथ ही दोषी पाए जाने पर सबेदक की लाइसेंस ब्लैक लिस्टेड तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया जायेगा। ज्ञात हो की लोगो की लगातार शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा करवाई नहीं किये जाने के बाद महुआ न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी और डीएम ने करवाई का भरोसा दिया है। हेल्थ क्लब की मरम्मती के लिए सात लाख सात हज़ार की योजना थी और संवेदक द्वारा सिर्फ हेल्थ क्लब को रंगाई -पुताई कर ही कार्य कर दिया था। इस जाँच में जिला योजना पदाधिकारी तथा एक इंजिनियर द्वारा जाँच की जा आगे की रिपोर्ट आने पर डीएम ने करवाई का भरोसा दिया। फिलहाल इस जाँच से संवेदकों में हडकंप मचा हुआ है। वही लोगो ने  डीएम द्वारा करवाई पर अच्छी पहल बताई है। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा