खनन पदाधिकारी निलंबित,आय से अधिक सम्पत्ति मामले में प्रधान सचिव ने की करवाई
आय से अधिक सम्पत्ति मामले में खनन अधिकारी को खनन बिभाग के प्रधान सचिव ने निलंबित कर दिया है .बताया जाता है की बीते 3 जनबरी को आर्थिक अपराध इकाई शाखा द्वारा खनन पदाधिकारी झकारी राम के पटना स्थित उनके आवास ,शेखपुरा आवास समेत उनके कार्यालय में छापामारी की गयी थी .जिसमे लगभग दस करोड़ की अबैध सम्पत्ति जब्त की गयी थी .रुपैया इतना था की गिनने के मशीन मंगवाना पड़ा था.सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर उन्हें तत्काल प्रभार से निलंबित किया गया है .साथ ही जल्द ही जिले में खनन अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी .इस मामले में डीएम प्रणब कुमार ने बताया की खनन बिभाग के प्रधान सचिव द्वारा शेखपुरा जिले में पदस्थापित खनन पदाधिकारी का निलंबन की फैक्स भेजा गया है .इस करवाई जिले के भाष्ट्रचारियो में हडकंप मचा हुआ है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें