कानून को हाथ में लेकर न्याय करने का नाटक करती है पुलिस


किस तरह पुलिस कानून को हाथ में लेकर न्याय का नाटक करती है .जिसे सहज शेखपुरा जिला में देखा जा सकता है .केस के सूचक को ही अभियुक्त बनाने मामले पर अरियरी थाना के एएसआई व अनुसंधानक उपेन्द्र कुमार पर आज शनिवार को सुनवाई के दौरान एसडीजेएम राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अनुसंधानक पर तल्ख टिप्पणी करते हुए दो हज़ार रूपया का जुर्माना ठोका है तथा डीआईजी एबम डीजीपी से जुर्माने की राशी अनुसंधानक के वेतन से बसूल कर सुचना देने को कहा है .पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए वकील शमशेद खां ने बताया की सनैया गाव के मो .नौशाद खां ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दौरान आरोपी का पिस्तौल एबम गोली पकड़कर पुलिस को सौपा था तथा हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी .अनुसन्धान के दौरान एएसआई ने सूचक नौशाद खां को ही दोषी ठहारते हुए नामजद अभियुक्त बने आरोपियों को निर्दोष साबित कर दिया है .मामले की सुनवाई करते हुए एसडीजेएम ने सूचक मो .नौशाद को निर्दोष घोषित करते हुए अनुसंधानक पर जुर्माना ठोका है .
चन्दन कुमार शेखपुरा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा