इंटर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी नौ परीक्षाकेंद्रो पर शामिल होंगे 10 हजार परीक्षार्थी सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात


इंटरमिडियट परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला मुख्यालय में कुल नौ परीक्षाकेंद्रो पर लगभग 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रो पर दंडाधिकारियो एवं पुलिस की तैनाती की गयी है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इसवार परीक्षाहाॅल के अंदर गड़बड़ी पाये जाने पर केंद्राधीक्षक एवं वीक्षको को जिम्मेवार मानकर कार्रवाई होगी तो वही यदि खिड़कियो एवं गेट पर गड़बड़ी पायी गयी तो मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो पर कार्रवाई होगी। इंटर परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए कुल 46 मजिस्ट्रेट को लगया गया है तथा जिला नियंत्रण कक्ष के साथ - साथ क्विक रिसपांस टीम का भी गठन किया गया है।
परीक्षा में कदाचार हो या दिक्कत हो तो इन नंवरो पर करे फोन
डीएम - 9473191400
एसपी - 9431800009
एडीएम - 9473191401
डीडीसी - 94318818372
एसडीओ - 9473191402

जिला नियंत्रण कक्ष - 06341-223041, 225202

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा