इंटर परीक्षा में तीसरे दिन 21 परीक्षार्थी निष्कासित, अबतक 64 परीक्षार्थी हो चुके है निष्कासित

परिक्षा देते परीक्षार्थी 

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विभिन्न परीक्षाकेंद्रो से चीट पुर्जा के साथ पकड़े जाने पर कुल 21 परीक्षार्थियो को परीक्षा से निष्कासित किया गया। सबसे अधिक स्वयं डीएम ने जवाहर नवोदय स्कूल परीक्षाकेंद्र से 10 परीक्षार्थियो को नकल करते रंगेहाथ धर दवोचा। जिला में अबतक इस तीन दिन की परीक्षा में कुल 64 परीक्षार्थियो को नकल के आरोप में परीक्षा से निकाला गया है। एडीपीआरओ ने बताया कि शुक्रवार को 6394 परीक्षार्थियो में से 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने दोनेा पालियो में सभी परीक्षाकेंद्रो का निरीक्षण किया।
इन परीक्षाकेंद्रो पर हुए निष्कासित
जवाहर नवोदय स्कूल - 10 
संजय गांधी महिला काॅलेज - 02
संस्कार स्कूल - 01
डीएम हाई स्कूल - 02
अभ्यास मध्य स्कूल - 03
मुरलीधर गल्र्स हाई स्कूल - 02
अमर ज्योति स्कूल - 01 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा