ग्राहक के खाते एक लाख 23 हजार की किया फर्जी निकासी,एजेंट एवं कैशियर की मिलीभगत से हुआ फर्जी निकासी ,पीड़ित ने सदर थाना में दर्ज कराया मुकदमा

शहर के चांदनी चौक स्थित सहारा बैंक के कैशियर एवं महिला एजेंट ने घालमेल कर युवक गौतम कुमार का बैंक में जमा 1,23,773 रुपया का फर्जी निकासी कर लिया है। इस घटना से आहत पीड़ित युवक ने सदर थाना में खांडपर मुहल्ले की एजेंट सीमा कुमारी तथा कैशियर प्रभात कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस आशय की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा दिए गये आवेदन की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि एजेंट के माध्यम से 20 खातो में 50 रुपया प्रत्येक खातो में प्रतिदिन जमा करते थे। अवधि पूरा होने के बाद जव सभी खातो से राशि निकासी की बात आयी तो 13 खाता से निकासी कर रुपया दिया गया ,परंतु सात खातो का रुपया देने में आनाकानी की जाने लगी। पीड़ित ने बताया कि एक साथ 20 खातो के निकासी फार्म पर एजेंट ने मेरा हस्ताक्षर ले लिया। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब पीड़ित ने बैंक जाकर अपने खाते की जांच मैनेजर से की। पीड़ित ने बताया कि एउवाइस पर मेरा जाली हस्ताक्षर कर कैशियर और एजेंट ने सात खातो से 1,23,773 रुपया निकाल लिया है।
पीड़ित युवक गौतम कुमार  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा