इंटरमीडियट परीक्षा - पहली पाली 40 निष्कासित

शेखपुरा जिले में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे कुल 9661 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। परीक्षा शुरू होते ही

जिले से कुल 40 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये है। जिसमे डीएम हाई स्कुल से 

11 ,मुरलीधर मुरारिका से 8  ,इस्लामिया हाई स्कुल से 3 ,महिला कालेज से 9 ,आर डी कालेज से 3 ,संस्कार पब्लिक 

स्कूल से 2 ,जवाहर नवोदय विधालय से 4 तथा अमर ज्योति से 1 को निष्कासित किया गया है। डीएम चंद्रशेखर 

सिंह ने कहा की सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरिक्षण किया जा रहा है। उडनदस्ता सहित अन्य टीम लगातार 

कारवाई कर रही है। सबसे बड़ा सबाल अगर इतने कड़ी सुरक्षा के बीच अगर परीक्षा केन्द्र पर छात्र छात्राओं को जाँच 

कर भेजा जाता है।तव इतना छात्र छात्राओं चोरी के आरोप में क्यों पकड़ा रहे है। यह सुरक्षा व्यवस्था की पोल 

खोलता नजर आ रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा