दहेज़ लोभियों ने फिर ली एक और अर्पणा की बलि , पति सहित ससुरालवालों ने जहर देकर मारा विवाहिता को

दहेज़ की बेदी पर फिर एक अर्पणा की भेट चढ़ गयी है। 30 वर्षीय अर्पणा की हत्या उसके ससुरालवालों ने जहर देकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है की झारखंड में रामगढ़ जिला के भुरकुंडा गाँव की अर्पणा की शादी वर्ष 2005 में शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के सतबिघी मुहल्ले के रुपेश गोस्वामी से हुई थी। अर्पणा को एक आठ वर्ष तथा 3 वर्ष का बच्चे भी थे। मामूली बाते को लेकर
आये दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। इसी क्रम में बीती रात अर्पणा को उसके पति सहित ससुरालवालों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी और सभी लोग फरार हो गये। हत्या की सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता मोहन गोस्वामी ने अपने दामाद रुपेश गोस्वामी सहित चार लोगो पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा