जेल अधीक्षक तथा जेलर के बीच विवाद गहराया .कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना
पहले कैदियों की गुटबाजी का अखाड़ा जेल हुआ करता थाए मगर अब जेल के भीतर दो अधिकारियों के के वर्चस्व का अखाड़ा हो गया है। इसी को लेकर शेखपुरा मंडल कारा के तथा जेल अधीक्षक जेलर ने एक दुसरे के खिलाफ सनहा शेखपुरा थाना में दर्ज कराया है। सनहा दर्ज कराए जाने के बाद शेखपुरा जेल के भीतर स्थिति विस्फोटक होने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है। जेल के दो बड़े अधिकारियों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई का असर जेल के कैदियों पर भी पड़ने की आशंका है। दो अधिकारियों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई को लेकर कैदियों के बीच भी गुटबाजी शुरू हो गया है। इस बाबत शेखपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की दो दिन पूर्व जेलर ने दर्ज कराए गए सनहे में जेल अधीक्षक से जान-माल का खतरा होने की आशंका जताई है। सनहा में जेलर ने आशंका जताई है कि जेल अधीक्षक कैदियों को बहकाकर जेलर के खिलाफ बड़ी साजिश रच सकते हैं। तथा जेलर को किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। वही आज देर शाम जेल अधीक्षक दिए गये आवेदन में बताया की आज उनका नौकरी का अंतिम दिन है तथा वे आज जेल में चार्ज देने हुए गये थे। इसी दौरान जेल वहां पहुँच गये और बिदाई के बजाय उसका स्वागत गाली गलौज किया तथा जान मारने की धमकी भी दिया है। उन्होंने जेलर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है की आये दिन जेल में अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इधर जेल के सूत्र ने बताया कि जेलर तथा जेल अधीक्षक के बीच महीनों से यह गुटबाजी चल रही है। जेल के इन दोनों अफसरों के बीच इस गुटबाजी की वजह से जेल के भीतर कैदियों के बीच भी गुटबाजी शुरू हो गई है। बताया गया कि जेल अधीक्षक का आज नौकरी का अंतिम दिन है तथा वे कल सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ज्ञात हो की पूर्व में भी जेलर की भूमिका पर सवाल उठा है और करवाई भी की गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें