चिट से नक़ल कराते वीक्षक को नोडल अफसर ने रंगेहाथ पकड़ा, परीक्षा ड्यूटी से हटाकर डीएम को दिया सुचना

इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के जिला प्रशासन के दावे को धत्ता बताने की कोशिश में एक वीक्षक की गर्दन फंस गयी। पटना से इंटर परीक्षा के लिए नोडल अफसर बनकर आये अधिकारी संजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान वीक्षक को नक़ल कराते हुए रंगेहाथ धर दवोचा। मौके पर ही इस वीक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाते हुए नोडल अफसर ने कार्रवाई के लिए डीएम को सुचना दी है। वीक्षक को कदाचार में संलिप्त रहने का यह मामला मुरलीधर मुरारिका गल्र्स हाई स्कूल का है। पकड़ा गया शिक्षक मो0 जफर अली है जो अरियरी के उत्क्रमित उर्दू मध्य विधालय के शिक्षक है। इस बाबत डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने वीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा वीक्षक पर परीक्षा अधिनियम के प्रावधानो के तहत कार्रवाई की बात कही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू