नाबालिग से रेप के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को ले एनडीए महिला मोर्चा ने दिया धरना, सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप



नवालिग के साथ रेप कांड में फॅसे नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनडीए के महिला मोर्च ने शनिवार को शहर के चांदनी चौक पर धरना दिया। इस धरना की अध्यक्षता भाजपा नेत्री शांति देवी ने किया।उन्होंने कहा की इस रेप कांड में राज्य सरकार के सुशासन के दावो की पोल खुल गयी है। रही सही कसर सरकार इस आरोपी विधायक को बचाकर कर रही है।इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से विधायक को अविलंव गिरफ्तार करने की मांग की है। यदि विधायक को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो एनडीए के लोग सड़क पर आंदोलन करेंगे। इस धरना में सारो देवी, प्यारी देवी, बरती देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, हम के जिलाध्यक्ष महेंद्र साव, विभूति कुमार एवं नवल किशोर पासवान सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू