​पहाड़ो में उत्खनन से शेखपुरा बाज़ार की लौटी रौनक ,लोगो ने कहा अब बहुरेंगे बाज़ार की रौनक , सीपीआई की आन्दोलन का दिखा असर

विभाग के अधिकांश नियम शर्तों को पूरा करने के उपरान्त शेखपुरा के कुछ पहाड़ी भूखण्डों में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू हो गया है। जिसमे जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जिले में आधा दर्जन लीज धारकों को विभाग के द्वारा उत्खनन करने की स्वीकृति प्रदान दी गई है। इसी क्रम में सबसे पहले एमजीसीपीएल के द्वारा उत्खनन कार्य प्रारम्भ किया गया था। पहाड़ों मे उत्खनन कार्य प्रारंभ होते ही शेखपुरा बाज़ार में फिर से रौनक लौटने के साफ आसार दिखाई देने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो अब सीपीआई द्वारा किये गये आन्दोलन का असर देखने को मिल रहा है।  वर्ष 2012 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के तमाम पहाड़ी भूखंडो पर अगले आदेश तक उत्खनन पर रोक लगा दिया था।जिससे जिला में प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से 50 हज़ार लोगो के रोजगार पर संकट खड़ा हुआ है। आन्दोलन तथा अन्य प्रयास के बाद सरकार ने पहाड़ से पत्थर खनन को हरी झंडी दी ,मगर साल भर बीत जाने के बाद सरकारी प्रक्रिया के कारण इसका असर देखने को नहीं मिल रहा था। इससे मजदूरों तथा इस धंधे में लगे कारोबारियों का पलायन शुरू हो गया था। लेकिन अब आर्थिक संकट से जूझ रहे शेखपुरा की अर्थ व्यवस्था में मजबूती आएगी ।  अब पहाड़ी भूखंड में उत्खनन शुरू होने के बाद शेखपुरा के लोगो उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनिज पदाधिकारी एम के मिश्रा ने बताया कि जिले में छह लीज धारकों में तीन लोगों के द्वारा उत्खनन कार्य प्रारम्भ कर दिए जाने की सूचना विभाग को मिली है।जिसमे लीज धारकों को सिर्फ उत्खनन करने की इजाजत दी गई है। लीज धारकों को अभी पहाड़ों में विस्फोट करने का इजाजत नहीं दी गई है तथा जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेंगे। जिला प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगी। अधिकारी ने बताया कि जिले के पहाड़ी भूखण्डों में उत्खनन के लिए 11 मौजों का लीज 27216/1 कराया गया जिसमें विभाग के नियम शर्तों को मात्र अभी तक छह लोग पूरा किए गए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा