भैस ने दिया दो सिर बाले बछड़े का जन्म ,देखने के लिए उमड़ी भीड़
शहर के वावुराम तालाव मुहल्ला में दिनेश यादव की भैंस ने शनिवार को दो सिर वाला बछड़ा जन्म दिया है। हलांकि जन्म के एक घंटे बाद ही बछड़ा की मौत हो गयी। दो सिर के बछड़ा के जन्म की खवर फैलते ही देखने वालो की भारी भीड़ जमा हो गयी। कोई इसे दैवीय चमत्कार तो कोई इसे तंत्र मंत्र बताने में जुट गये। बाद में इस मृत बछड़े को पहाड़ की तलहटी में जमीन के नीचे दफन कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें