नशा मुक्ति एवं यातायात जागरुकता के लिए पुलिस ने स्कूली बच्चो के साथ निकाली रैली ,पुलिस सप्ताह अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस सप्ताह अभिायान के तहत आज नशा मुक्ति एवं यातायात जागरुकता को लेकर स्कूली बच्चो के साथ पुलिस ने शहर में रैली निकाली। यह रैली शहर के चांदनी चौक से होते सदर थाना पर जाकर समाप्त हो गया। इस रैली के माध्यम से स्कूली बच्चो ने लोगो को नशा सेवन से होने वाले नुक्सान तथा यातायात नियमो की सावधानियो को लेकर जागरुक किया।इस बाबत एसपी ने कहा कि मार्च माह से राज्य नयी शराब नीति लागु की जा रही है जिसका जिला में सख्ती के साथ पालन किया जायेगा। अवैध महुआ शराब के अड्डो पर लगातार छापेमारी की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान सिर्फ प्रशासनिक प्रयासो से सफल नही हो सकता है बल्कि एसमें आम जनता की भागीदारी भी जरुरी है। एसपी ने आम लागो से सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की। इस रैली में बच्चो के अलावा एसपी व पुलिस के अधिकारियो एवं जवानो ने भाग लिया।
पुलिस सप्ताह अभिायान के तहत रैली निकालते स्कूली बच्चे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें